नई दिल्ली, 12 जनवरी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 को संबोधित किया। उन्होंने भारत के युवाओं की ताकत और उनके भविष्य निर्माण में योगदान पर अपने विचार साझा करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।
स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा
पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “स्वामी विवेकानंद को युवा पीढ़ी पर अटूट विश्वास था। वे कहते थे कि मेरे कार्यकर्ता युवाओं में से आएंगे और हर समस्या का समाधान निकालेंगे।” पीएम ने विवेकानंद के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि जैसे स्वामी विवेकानंद को युवा शक्ति पर भरोसा था, वैसे ही उन्हें भी देश के युवाओं की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
भारत का ‘अमृतकाल’ और गोल्डन पीरियड
प्रधानमंत्री ने युवाओं को देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, “हमारे सामने 25 साल का गोल्डन पीरियड, यानी अमृतकाल है। अगर हमारी हर नीति, कदम, और निर्णय विकसित भारत के विचार से प्रेरित हो, तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें रोक नहीं सकती।”
विज्ञान और नवाचार में भारत की प्रगति
पीएम ने भारत के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब पूरी दुनिया वैक्सीन के लिए संघर्ष कर रही थी, तब भारत के वैज्ञानिकों ने समय से पहले वैक्सीन बनाकर अपनी क्षमताओं का परिचय दिया। यह भारत की युवा शक्ति और वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रमाण है।
इतिहास से सबक, भविष्य के लिए संकल्प
प्रधानमंत्री ने 1930 के दशक में अमेरिका के आर्थिक संकट और उसके बाद के पुनरुत्थान का उदाहरण देते हुए कहा, “कठिनाइयों के समय अगर जनता ठान ले कि उसे आगे बढ़ना है, तो कोई भी संकट उसे रोक नहीं सकता।” उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का भी उल्लेख किया और कहा कि देश ने आजादी का सपना देखा और उसे साकार किया।
युवाओं के साथ मित्रता का रिश्ता
पीएम मोदी ने युवाओं के साथ अपने विशेष रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, “मेरा देश के नौजवानों के साथ ‘परम मित्र’ वाला नाता है। इस रिश्ते की सबसे मजबूत कड़ी है ‘विश्वास’। मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि आप भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएंगे।”
‘माई भारत’ और युवा संवाद की पहल
पीएम मोदी ने MY Bharat प्लेटफॉर्म के गठन और Viksit Bharat Young Leaders Dialogue की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहल देश की युवा शक्ति को संगठित कर उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाने का एक प्रयास है।प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा और सामर्थ्य से भारत न केवल तेजी से विकसित होगा, बल्कि एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारें और विकसित भारत के सपने को साकार करने में जुट जाएं।
प्रेरक शब्द:
“युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को जल्द से जल्द एक विकसित राष्ट्र बनाएगा।” – पीएम मोदी
VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।