Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGडा. मुख्तार अहमद अंसारी की 144वीं जयंती पर वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

डा. मुख्तार अहमद अंसारी की 144वीं जयंती पर वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

गाजीपुर (मुहम्मदाबाद): स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डा. मुख्तार अहमद अंसारी की 144वीं जयंती और डा. एम.ए. अंसारी इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव बुधवार को विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलिया के सांसद सनातन पांडेय ने ध्वजारोहण और डा. मुख्तार अहमद अंसारी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

सांसद सनातन पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि डा. अंसारी जैसे महान व्यक्तित्व की जयंती समारोह में शामिल होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र देशभक्तों और बलिदानियों के गौरवशाली इतिहास से समृद्ध है।

विशिष्ट अतिथि घोषी के सांसद राजीव राय ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर क्षेत्र में बेटियां सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को प्राथमिकता देकर हम डा. अंसारी के सपनों को साकार कर सकते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा और खेलकूद में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में जिला और प्रदेश स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। अतिथियों ने इन कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अफजाल अंसारी ने की, जबकि संचालन विनय कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधक फरहत अंसारी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक जय किशुन साहू, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, चेयरमैन रईस अहमद और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button