गाजीपुर – संभावित बाढ़ एवं गंगा, कर्मनाशा नदी के कटान की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सिचाई निर्माण खंड वाराणसी द्वारा संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गहमर, बारा, बरेजी, कपूरा घाट, सुरहॉ और जमानिया पंप हाउस सहित विभिन्न स्थलों पर कटानरोधक कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुए कार्यदायी संस्था व ठेकेदारों को निर्देशित किया कि मजदूरों और उपकरणों की संख्या बढ़ाकर हर स्थिति में 20 जून 2025 तक बोल्डर पैचिंग सहित समस्त कटानरोधी कार्य पूरे किए जाएं। विशेष रूप से ग्राम सुरहॉ में कर्मनाशा नदी के किनारे हो रहे कटानरोधक कार्य में सुरक्षा हेतु क्रेटेड स्टोन बोल्डर पिंचिंग न होने पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने लेखपाल एवं सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के साथ समन्वय बैठक कर सहमति के आधार पर कार्य शुरू कराया जाए।
वहीं ग्राम बारा और जमानिया पंप हाउस पर लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचाई को ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देने और नोटिस जारी करने का आदेश दिया। इसके अलावा बारा गांव में गंदगी मिलने पर खंड विकास अधिकारी भदौरा और एडीओ पंचायत को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बाढ़ से पूर्व सभी कार्य हर हाल में पूरे किए जाएं, अन्यथा लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिचाई, उप जिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार, जमानिया की एसडीएम ज्योति चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।