Friday, January 23, 2026
Your Dream Technologies
HomeLocalसहायक अध्यापक टीजीटी परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने किया परीक्षा...

सहायक अध्यापक टीजीटी परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

गाजीपुर – शनिवार को दो पालियों में आयोजित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) परीक्षा-2025 को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आदर्श इंटर कॉलेज महुआबाग गाजीपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिए।

जनपद में इस परीक्षा के लिए कुल 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल 3648 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1331 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 2651 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 857 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए।

परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 02 जोनल मजिस्ट्रेट, 08 सेक्टर एवं 08 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की सतत निगरानी में परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button