
गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मकर संक्रांति और अन्य स्नान पर्व को लेकर थाना कोतवाली क्षेत्र के ददरी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को स्नान पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।