Wednesday, October 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर में जिला सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, सड़क सुरक्षा और हिट...

गाजीपुर में जिला सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, सड़क सुरक्षा और हिट एंड रन मामलों पर सख्त निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में जिला सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी स्वयं बैठक में उपस्थित रहें और की गई कार्यवाही का विस्तृत विवरण फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत करें।बैठक में सड़कों के दोनों ओर झाड़ियां काटने, हिट एंड रन मामलों के शीघ्र निस्तारण और आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को कार्यशाला आयोजित कर लोगों को जागरूक करने और परिवहन विभाग को प्रभावित व्यक्तियों को आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देने के आदेश दिए गए।जिलाधिकारी ने परिवहन और शिक्षा विभाग को विद्यालयों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह पैरेंट-टीचर मीटिंग में प्रचार सामग्री वितरित करने का निर्देश दिया। विद्यालयों में बिना फिटनेस या परमिट वाले वाहनों से परिवहन रोकने और विद्यार्थियों को बिना लाइसेंस दोपहिया वाहन न लाने की हिदायत दी गई। साथ ही, हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य किया गया। प्रत्येक विद्यालय में इंटरनल ट्रैफिक रूल्स कमेटी बनाने का भी आदेश दिया गया।हाईवे पर अवैध पार्किंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने, सीट बेल्ट न लगाने, मोबाइल पर बात करते हुए या नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिले के 17 ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश भी जारी किए गए।बैठक में एनएचएआई, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल निगम तथा बस-ट्रक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button