Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalजिला योजना समिति की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों का बहिष्कार, अपमान...

जिला योजना समिति की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों का बहिष्कार, अपमान का लगाया आरोप

गाजीपुर – आज शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल, बलिया सांसद, और जनपद के विधायकों की मौजूदगी के बीच दर्जनों जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।

जिला पंचायत सदस्य पारस नाथ सिंह यादव ने कहा कि यह बैठक एक छलावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्यों को बैठक में केवल चाय-पानी तक सीमित कर दिया जाता है, जबकि विकास कार्यों के लिए मांगे गए प्रस्तावों को नजरअंदाज किया जाता है। इससे उन्हें जनता के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है।

जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा कि सदस्यों को हर बैठक और कार्यक्रम में अपमानित होना पड़ता है। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है जैसे हम बिन बुलाए मेहमान हैं। विकास कार्यों के प्रस्ताव अब तक अमल में नहीं आए हैं। यह केवल सदस्यों का ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता का भी अपमान है।”

बैठक का बहिष्कार करने वाले सदस्यों में चेतन सिंह यादव, अनुराग, शिव कुमारी, रुखसाना, सुशीला देवी, भरत राम, प्रियंका सरोज, देवेंद्र कुमार यादव, महेश यादव, आकाश सिंह यादव, रंजीत यादव, प्रीतम कुमार पासवान, रेखा, अकबरी खातून, आलोक कुमार, वंदना कुमारी, विद्या देवी समेत अन्य शामिल रहे।

जब प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “बैठक में सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। जो लोग नहीं आए, यह उनकी राय हो सकती है।”

इस घटना से जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्रीय विकास को लेकर प्रशासनिक रवैये पर सवाल खड़े हो गए हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button