
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मासिक स्टाफ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार रायफल क्लब में आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न लंबित मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित प्रकरणों, दाखिल-खारिज मामलों और विवादित वादों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों और अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करें, ताकि जनता को राजस्व संबंधी लाभ सुचारू रूप से प्राप्त हो सके। उन्होंने विशेष रूप से राजस्व वसूली के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए डिमांड के अनुसार वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पांच वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों की नियमित सुनवाई करें। उन्होंने धारा 24, धारा 116 और धारा 80 के लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही, तहसीलदारों को धारा 67 की सुनवाई और निष्पादन में गंभीरता दिखाने तथा उप जिलाधिकारियों को इसकी नियमित समीक्षा करने को कहा।
बैठक में सीमा स्तंभों की स्थिति, कृषि भूमि पट्टा, आवास हेतु भूमि आवंटन, कुम्हारीकलां पट्टा आवंटन, अंश निर्धारण और अंश संशोधन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने इन सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटल सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
