गाजीपुर, कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एन-कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मादक पदार्थों के बढ़ते प्रभाव और युवाओं पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में जहां कहीं भी मादक पदार्थों की बिक्री की संभावना हो, उन स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए और समय-समय पर आकस्मिक चेकिंग व निरीक्षण अभियान चलाए जाएं ताकि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व माध्यमिक शिक्षा परिषद को निर्देशित किया कि जनपद के सभी विद्यालयों में मादक पदार्थों के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाए। इसके लिए विशेष जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं और नशा मुक्ति के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए।जिलाधिकारी ने मादक पदार्थों के खिलाफ सामाजिक सहभागिता की आवश्यकता पर भी बल दिया और कहा कि प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस आपसी समन्वय से कार्य करें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।