Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर - जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर – जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान सुखदेवपुर चौराहा से गाजीपुर घाट (सिटी लिंक रोड) तक सीसी रोड और इंटरलॉकिंग पटरी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अधिशासी अभियंता ने सूचित किया कि कार्य अब मानकों के अनुसार पूर्ण कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण निर्णय एवं कार्य:

  1. वीर अब्दुल शहीद सेतु की लाइटें जल्द होंगी चालू
    एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक ने जानकारी दी कि पुल पर खराब लाइटों को दुरुस्त करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एक माह के भीतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
  2. ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास पोल हटाने का कार्य पूर्ण
    बैठक में बताया गया कि मेदनीपुर में परिवहन मंत्रालय के ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास स्थित एक विद्युत पोल को स्थानांतरित करने का कार्य अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग द्वारा पूरा कर दिया गया है।
  3. मुगलानीचक में जल-जमाव की समस्या का समाधान
    व्यापारियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि पहले जल निकासी रोकी जाए, फिर स्थायी समाधान के लिए नाला निर्माण कराया जाए। इसके तहत 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत बुजुर्गा रोड पर 15.39 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाले का निर्माण किया जाएगा।
  4. बीएसएनएल के निष्प्रयोज्य खंभे हटाने का निर्देश
    नगर क्षेत्र में बाधा बन रहे टेलीफोन खंभों को हटाने के लिए बीएसएनएल के डीजीएम को आमंत्रित किया गया था। प्रतिनिधि ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर निष्प्रयोज्य खंभों को हटाकर स्क्रैप की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
  5. गाजीपुर-आजमगढ़ रोड (राज्य मार्ग-67) का चौड़ीकरण
    दुल्लहपुर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए अतिक्रमण चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। इसके तहत लोक निर्माण विभाग ने उपजिलाधिकारी, जखनिया से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व टीम भेजने का अनुरोध किया है।
  6. शीतला माता मंदिर के पास नाली मरम्मत कार्य प्रारंभ
    स्टीमरघाट स्थित शीतला माता मंदिर के पास संकरी गली की नाली खराब होने की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में बताया गया कि नाली सुधार का कार्य शुरू कर दिया गया है।
  7. व्यापारियों के लिए यातायात पास जारी करने का आदेश
    व्यापारी बृजमोहन प्रसाद ने बताया कि आदर्श गांव लंगरपुर स्थित उनके गोदाम से मालवाहक गाड़ियों को शहर के बाहर निकालने के बावजूद यातायात पुलिस द्वारा रोका जा रहा है और चालान काटा जा रहा है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने यातायात विभाग को निर्देश दिया कि व्यापारियों को पास जारी कर सुविधा दी जाए।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में एसपी सिटी, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र प्रवीण मौर्या, संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।

– संवाददाता, गाजीपुर

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button