
गाजीपुर। करीब दो दशक पहले बक्सर (बिहार) से उजियार, भरौली, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, मरदह होते हुए मऊ डिपो, आजमगढ़, कानपुर तक रोडवेज बस सेवा संचालित थी, जिससे यात्रियों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी सुविधा मिलती थी। यह बस प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे के बीच बक्सर से चलती थी और शाम 3 से 4 बजे के बीच कानपुर से लौटती थी। इसी तरह गाजीपुर डिपो की एक अन्य बस उजियार, भरौली, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर, आजमगढ़ होते हुए कानपुर जाती थी, जिसे भी बंद कर दिया गया।
इस बस सेवा को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार उधम सिंह ने परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह से लखनऊ में मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने जनहित में दोनों बंद बस सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने की अपील की, जिससे यात्रियों को राहत मिले और परिवहन विभाग की आय भी बढ़े।
परिवहन मंत्री ने मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बस सेवा को बहाल करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।