Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeGameऑल इंडिया सिविल कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली के पहलवानों का जलवा, मेडल...

ऑल इंडिया सिविल कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली के पहलवानों का जलवा, मेडल की बौछार

दिल्ली सरकार के पहलवानों ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। पुणे के बालेवाडी में 17 से 20 फरवरी तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 18 से 20 राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया।

दिल्ली के पहलवानों ने अपने दमखम का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया।

दिल्ली के सितारे: गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पर कब्जा

प्रतियोगिता में जोगिंदर डबास, संजय रावत और सरिता के नेतृत्व में दिल्ली के पहलवानों ने बेहतरीन खेल दिखाया।
• गोल्ड मेडलिस्ट: रेखा, सुनीता, अमित सहरावत और कुलदीप ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
• सिल्वर मेडलिस्ट: रितेश और ज्योति मालिक ने अपने शानदार प्रदर्शन से रजत पदक जीता।
• ब्रॉन्ज मेडलिस्ट: राकेश, हेमंत, कुलदीप, सिराज, राजवीर, दीपक, अनिल, साहिल, स्वीटी, मंजू, चरण सिंह और अनिल खत्री ने कांस्य पदक जीतकर दिल्ली की झोली भर दी।

जोगिंदर डबास: मेहनत ही सफलता की कुंजी

टीम के अनुभवी पहलवान जोगिंदर डबास ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “कुश्ती में कोई शॉर्टकट नहीं होता, जितनी कड़ी मेहनत करोगे, उतना ही निखरोगे। मेहनत का फल एक दिन गोल्ड मेडल के रूप में जरूर मिलेगा।”

दिल्ली सरकार के पहलवानों की निरंतर श्रेष्ठता

संजय रावत ने दिल्ली टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, “दिल्ली के खिलाड़ी हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं और इस बार भी उन्होंने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।”

दिल्ली के पहलवानों का आत्मविश्वास और जज्बा

इस प्रतियोगिता में दिल्ली के पहलवानों ने न केवल अपने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपने अनुशासन, तकनीक और जुझारूपन से सबका ध्यान आकर्षित किया। इस शानदार प्रदर्शन से यह साफ हो गया कि दिल्ली के पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का परचम लहराने के लिए तैयार हैं

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button