दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सत्ता में रहते हुए भी झूठ और भ्रम की राजनीति करते थे, और अब जब जनता ने उन्हें नकार दिया है, तब भी वे झूठे बयानों के सहारे राजनीतिक अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
सचदेवा ने कहा, “यह दुखद है कि केजरीवाल राजनीतिक पश्चाताप की जगह बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं और अच्छा शासन देने के दावे कर रहे हैं। लेकिन अब उनकी बातों का जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने शिक्षा के नाम पर क्लासरूम घोटाला किया, जबकि स्वास्थ्य सेवाओं में मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल निर्माण में अनियमितताएं की गईं।सचदेवा ने कहा, “AAP की पानी व्यवस्था ऐसी थी कि गर्मी तो दूर, सर्दियों में भी आधी दिल्ली टैंकरों पर निर्भर थी। अब चाहे केजरीवाल कितने भी झूठ बोल लें, दिल्ली की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली। जनता अब उनकी सच्चाई जान चुकी है।”
प्रदूषण और ग्रीन पटाखों पर भी किया हमला
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने AAP नेता गोपाल राय पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रदूषण के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रहे हैं।सचदेवा के अनुसार,
“AAP पिछले 10 सालों से प्रदूषण का बहाना बनाकर लोगों को भ्रमित करती आई है। जब उनकी सरकार थी, तब भी उन्होंने ग्रीन पटाखों पर बैन लगवाने के लिए प्रदूषण का हवाला दिया और न्यायालय को सही आंकड़े नहीं दिए।”
#WATCH | दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखों की अनुमति दिए जाने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दीपावली हमारी संस्कृति से जुड़ा एक अभिन्न अंग है और प्रभु श्री राम से जुड़ा ये त्योहार हम सभी के जीवन में खुशियां व उमंग लेकर आता है। दिल्ली की… pic.twitter.com/7lpgrlzBe0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
उन्होंने कहा कि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है, तब भी AAP नेता एक बार फिर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं।सचदेवा ने कहा कि इस बार दिल्ली का मौसम साफ है और प्रदूषण का स्तर पिछले वर्षों की तुलना में कम है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिल्ली में संस्कृति और पर्यावरण का संतुलन देखने को मिलेगा।
‘दिवाली हमारी संस्कृति का प्रतीक’
ग्रीन पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए सचदेवा ने कहा,
“दिवाली हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और भगवान श्रीराम से जुड़ा यह त्योहार हर घर में खुशियां और उत्साह लेकर आता है। पिछली सरकारों ने सनातन परंपराओं को बाधित करने का प्रयास किया, लेकिन अब दिल्ली में बीजेपी सरकार इन परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात मजबूती से रखी, जिसके बाद अदालत ने ग्रीन पटाखों की अनुमति दी।सचदेवा ने कहा, “हर धर्म को अपने त्योहार पूरे उत्साह और आनंद के साथ मनाने का अधिकार है, और हमारी सरकार इस भावना को सशक्त करने के लिए काम कर रही है।