Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGजेई के उत्पीड़न के खिलाफ प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की शिकायत, कार्रवाई...

जेई के उत्पीड़न के खिलाफ प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की शिकायत, कार्रवाई न होने पर धरने की चेतावनी

गाजीपुर।जंगीपुर नगर क्षेत्र में कार्यरत विद्युत विभाग के अवर अभियंता (जेई) महबूब अली के खिलाफ उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की बढ़ती शिकायतों को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जेई महबूब अली लगातार उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं और अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध वसूली कर रहे हैं।

शिकायती पत्र में बताया गया कि जेई द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से जबरन धन उगाही, गलत मीटर रीडिंग, फर्जी एफआईआर, मीटर चोरी और बायपास कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा उन पर सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करने और दोहरी नीति अपनाने का भी आरोप लगाया गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि अवर अभियंता के इस भ्रष्ट और तानाशाही रवैये से आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। यदि एक सप्ताह के भीतर इस मामले में निष्पक्ष जांच कर जेई को निलंबित नहीं किया गया, तो आगामी 21 अप्रैल 2025 को जंगीपुर नगर में एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा और उपखंड कार्यालय गाजीपुर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि इस आंदोलन की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में लालजी गुप्ता, श्रवण मद्देशिया, रामजी वर्मा, विनोद गुप्ता, प्रदीप कश्यप, राजेश गुप्ता उर्फ पप्पू सहित कई लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button