
दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि के पावन पर्व को दिव्य और भव्य रूप से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलन कर शिव अवतरण का स्मरण किया गया, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
उल्लेखनीय अतिथियों की उपस्थिति
इस विशेष समारोह की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी इंदिरा दीदी जी ने की, वहीं कार्यक्रम में कई सम्माननीय अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई। इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
• डॉ. अरविंद (आईएएस, संयुक्त सचिव, भारत सरकार)
• वीर सिंह धींगान (विधायक, दिल्ली विधानसभा)
• बीएसएफ के कमांडर इंस्पेक्टर बलबीर कुमार
इन गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए, आध्यात्मिक upliftment और शिवरात्रि के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
महाशिवरात्रि: एक दिव्य अवतरण का उत्सव
गीता बहन ने इस अवसर पर महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को उजागर करते हुए कहा, “जब संसार अज्ञान, पाप और अशांति के अंधकार में डूब जाता है, तब परमात्मा शिव इस धरती पर दिव्य अवतरण लेकर सत्य, ज्ञान और शांति का प्रकाश फैलाते हैं। इसी शुभ स्मृति को हम महाशिवरात्रि के रूप में मनाते हैं।”
राजयोग मेडिटेशन: स्वस्थ जीवन और श्रेष्ठ समाज की ओर एक कदम
कार्यक्रम में बीएसएफ के इंस्पेक्टर बलबीर कुमार ने ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा किए जा रहे आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा, “राजयोग मेडिटेशन न केवल मानसिक शांति प्रदान करता है, बल्कि संपूर्ण जीवन को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाता है। यह एक ऐसा दिव्य माध्यम है जो व्यक्ति को तनावमुक्त कर श्रेष्ठ समाज के निर्माण में सहायक बनाता है।”
आध्यात्मिक शांति और जागरूकता का संकल्प
इस पावन अवसर पर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं और अतिथियों ने शिव के दिव्य ज्ञान और राजयोग साधना को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। पूरे वातावरण में आध्यात्मिक उल्लास और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे यह आयोजन एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बन गया।