Friday, October 24, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeबरही में दलित युवकों की पिटाई, जातिसूचक शब्दों के साथ जान से...

बरही में दलित युवकों की पिटाई, जातिसूचक शब्दों के साथ जान से मारने की धमकी

गाज़ीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के बरही गांव में मंगलवार की रात तीन दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित गुलशन कुमार, आकाश कुमार और विक्की कुमार — तीनों निवासी ग्राम छपरी, थाना दुल्लहपुर — ने पुलिस में तहरीर दी है।घटना 21 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे की है। पीड़ित अपनी बहन के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल की लाइट खराब होने पर रुके। इसी दौरान 14-15 लोग चारपहिया और मोटरसाइकिल से पहुंचे, उन्हें पकड़कर जबरन बरही स्थित श्रीकांत मैरेज हाल ले गए। वहां हरिनरायण यादव, रामनरायण यादव, किशन यादव और रवि यादव सहित कई लोगों ने उनकी जाति पूछी। जब युवकों ने खुद को “चमार” बताया, तो सभी हमलावर भड़क उठे और लाठी-डंडों व हथियारों से हमला कर दिया।हमले में विक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने खून के निशान मिटाने के लिए उनके कपड़े वॉशिंग मशीन से धुलवाए और धमकी दी कि शिकायत करने पर जान से मार देंगे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button