Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeKhabar Thodi Hatkarशहीद स्मारक कॉलेज में साइबर सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शहीद स्मारक कॉलेज में साइबर सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला अपराध निरोधक समिति गाजीपुर के तत्वावधान में शहीद स्मारक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मोहम्मदाबाद में साइबर सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सुधाकर पाण्डेय रहे, जबकि अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने की तथा संचालन डॉ. माधवम सिंह ने किया।कार्यक्रम में कोतवाल रामसजन नागर, साइबर क्राइम प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, यातायात उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, शुभम सिंह, डॉ. आस्था साक्षी, डॉ. अवनीश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। साइबर सुरक्षा सत्र में शिवाकांत मिश्रा एवं शुभम सिंह ने छात्रों को ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया फ्रॉड और संदिग्ध लिंक या .apk फाइल्स से बचने के उपाय बताए।यातायात उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक सिग्नल के महत्व पर प्रकाश डाला। क्षेत्राधिकारी सुधाकर पाण्डेय ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत करनी चाहिए।कोतवाल रामसजन नागर ने छात्रों को जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी, वहीं जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर फैल रहे नए साइबर फ्रॉड्स और फर्जी ऐप्स से बचने के तरीके साझा किए। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button