गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी सुनील यादव साइबर ठगों के शिकार हो गए। आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सुनील पर झूठा आरोप लगाया कि उसके मोबाइल से गलत गतिविधियां की गई हैं और वह भी उनमें शामिल है। ठगों ने धमकाया कि यदि उसने सहयोग नहीं किया तो उसे गिरफ्तार कर बेरहमी से पीटा जाएगा।पीड़ित सुनील के मुताबिक, पहली कॉल 6 सितंबर को आई थी। धमकी को और असरदार बनाने के लिए आरोपियों ने उसे एक वीडियो भेजा, जिसमें पुलिस की वर्दी में कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे थे। वीडियो देखकर सुनील डर गया और लगातार फोन कॉल्स से मानसिक दबाव में आ गया।धमकियों के चलते सुनील ने अलग-अलग दिनों में ठगों के खातों में पैसे भेजना शुरू कर दिया।
14 सितंबर को दो बार में ₹17,000,
15 सितंबर को पाँच बार में ₹72,000 और
16 सितंबर को दो बार में ₹25,000 भेजे।
तीन दिनों में कुल मिलाकर ₹1,14,000 की ठगी हो गई।
पैसे देने के बाद भी आरोपियों की मांग और धमकियां बंद नहीं हुईं। आखिरकार हिम्मत जुटाकर सुनील ने पुलिस की शरण ली और सैदपुर थाने में लिखित तहरीर दी।इस मामले में कोतवाल योगेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब साइबर अपराधियों की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।