Friday, January 23, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeसड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, गांव में शोक की लहर

सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, गांव में शोक की लहर

गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान मुलायम सिंह यादव की मौत हो गई। हादसा पलहीपुर-बद्धोपुर नहर मार्ग पर ढोढ़ावीर गांव के पास शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जब उनकी बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जवान के सिर में गंभीर चोटें आईं।

नसरुद्दीनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय मुलायम सिंह यादव, पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद यादव, जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात थे। वह शुक्रवार को बिरनो थाना क्षेत्र के चककपिल गांव स्थित अपने घर से वापस लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय गाजीपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान देर रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जवान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार सुबह जैसे ही खबर फैली, पूरे गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह, प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू, ग्राम प्रधान सीताराम यादव, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग शामिल रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button