गाजीपुर। प्रदेश में बढ़ते पुलिस-अपराधी गठजोड़, तहसील स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, और किसानों-मजदूरों की समस्याओं के खिलाफ भाकपा-माले (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी–माले) ने गुरुवार को जखनियां तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की शुरुआत बहरियाबाद से जुलूस निकालकर की गई, जो नारों और बैनरों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचा।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा, जिसमें कई अहम माँगें रखी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सिंह ने की, जबकि संचालन आज़ाद यादव ने किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह, राज्य कमेटी सदस्य नंदकिशोर बिंद, राजेश वनवासी और अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा,
“प्रदेश में कानून का राज नहीं रह गया है, बल्कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाकपा-माले के एक नेता पर हमला करने वाले अपराधियों को भुड़कुड़ा पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी थाने का घेराव करेगी।
किसान नेता गुलाब सिंह ने कहा कि जखनियां तहसील में लेखपाल और कानूनगो फर्जी पैमाइश कर अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे गांवों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान और मज़दूर शोषण का शिकार हो रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
ज्ञापन में प्रमुख माँगें थीं:
माले नेता पर हमला करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी
भ्रष्ट लेखपालों व कानूनगो पर कार्रवाई
पुलिसिया संरक्षण की समाप्ति
माइक्रोफाइनेंस कर्ज माफी
स्मार्ट मीटर योजना को समाप्त करना
200 यूनिट मुफ्त बिजली
गरीबों को जमीन का मालिकाना हक देना
सभा में मंजू गोंडा, सत्येंद्र प्रजापति, लालबहादुर बागी, नगीना वनवासी, रामजन्म, जहीर, सुमित्रा सहित दर्जनों भाकपा-माले कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस प्रदर्शन ने स्थानीय प्रशासन को किसानों और मज़दूरों की समस्याओं की ओर ध्यान देने के लिए बाध्य कर दिया है। यदि माँगें पूरी नहीं होतीं, तो पार्टी ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।