Monday, October 13, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsभाकपा का जमानियां तहसील पर विशाल धरना, किसानों और गरीबों की समस्याओं...

भाकपा का जमानियां तहसील पर विशाल धरना, किसानों और गरीबों की समस्याओं के समाधान की मांग

गाज़ीपुर – गंगा और कर्मनाशा नदियों के जलप्लावन से प्रभावित किसानों, बटाईदारों तथा गरीब तबकों की समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने सोमवार को जमानियां तहसील स्थित रामलीला मैदान में विशाल धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों और गरीबों के हित में कई मांगें उठाईं।मांगों में किसानों और बटाईदारों को उचित मुआवजा, बाढ़ प्रभावित गरीब परिवारों को 6 माह तक मुफ्त राशन, पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराना, फर्जी बिजली बिलों को माफ करना, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना, भूमिहीनों को बंजर और गांव समाज की जमीन आवंटित करना, आशा, आंगनवाड़ी और रसोइयों को समय से मानदेय भुगतान और उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करना शामिल है। इसके साथ ही दिलदारनगर पशु मेले को पुनः शुरू करने, पोस्ता की खेती की अनुमति देने तथा 60 वर्ष से ऊपर के किसानों, मजदूरों, पुरुषों और महिलाओं को 20 हजार रुपये मासिक पेंशन देने जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। लोकसेवक अपने दायित्व निभाने में विफल हैं और प्रशासन बेलगाम हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कारपोरेट घरानों के लिए आर्थिक नीतियां बना रही है जबकि किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं के सवाल उसके एजेंडे में नहीं हैं। यह सरकार संविधान और लोकतंत्र को कुचलते हुए तानाशाही की ओर बढ़ रही है तथा सत्ता में बने रहने के लिए नफरत और जातीय-ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे रही है।सभा को किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव, जिला सचिव जनार्दन राम, सहसचिव ईश्वरलाल गुप्ता, वरिष्ठ नेता शशिकांत कुशवाहा, सुरेंद्र राम, राजदेव यादव, मन्नू यादव, अनिल जी, नयनतारा देवी, तेतर देवी, कलिका प्रसाद, सीताराम बनवासी और उर्मिला देवी आदि ने संबोधित किया।धरने की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता जंगबहादुर यादव ने की तथा संचालन दिनेश प्रजापति ने किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियां, अधिशासी अभियंता विद्युत और पुलिस क्षेत्राधिकारी को मांगपत्र सौंपा गया। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

 

 

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button