
Controversial Statement by BJP MLA from Ghaziabad: ‘50,000 Cows: गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर अपने बयान के चलते चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार गायों का वध हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
क्या कहा नंद किशोर गुर्जर ने?
वीडियो में विधायक नंद किशोर गुर्जर कहते हैं, “पहले गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी, लेकिन आज हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही हैं। अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं और चारों ओर लूट मची है। ये अधिकारी हमारी हत्या की साजिश भी कर रहे हैं। 25 पिस्टलें 9 एमएम की खरीदी जा चुकी हैं, लेकिन मैं अपराधियों को तीन दिनों में पकड़वा दूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। भ्रष्टाचार अब प्रमाणित हो चुका है।”
अखिलेश यादव ने क्या प्रतिक्रिया दी?
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में आपसी आरोप-प्रत्यारोप की तलवारें खिंची हुई हैं। एक भाजपाई नेता दूसरे भाजपाई के खिलाफ निशाना साध रहा है। सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।”
अखिलेश यादव ने यह भी कहा, “इस लड़ाई की जड़ भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सभी भाजपाई एकाधिकार जमाना चाहते हैं। अब तो भाजपाई भी कहने लगे हैं, ‘आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’”
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर काफी बहस हो रही है। वहीं, विपक्ष इसे सरकार की विफलता और आंतरिक मतभेदों का परिणाम बता रहा है।