
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के कामाख्या धाम विद्युत उपकेंद्र पर कनेक्शन काटे जाने से नाराज उपभोक्ता ने विद्युत कर्मी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का पूरा विवरण
पीड़ित विद्युत कर्मी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड जमानिया के आदेशानुसार और 33/11 केवी गहमर के अवर अभियंता के निर्देश पर उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे थे, जिनका बिजली बिल ₹10,000 से अधिक बकाया था। इसी के तहत ग्राम पथरा, पोस्ट-गहमर निवासी शेर बहादुर गुप्ता पुत्र राधा कृष्ण साह का भी बकाया होने के कारण उनका कनेक्शन काटा गया।
आरोप है कि शेर बहादुर गुप्ता और उनके पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता ने नाराज होकर कामाख्या धाम फीडर के कंट्रोल रूम में घुसकर फीडर से छेड़छाड़ की और वहां मौजूद निविदा कर्मी यशवंत राव का गला पकड़कर जमीन पर पटक दिया। जब लाइनमैन संतोष यादव बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की गई।
विद्युत आपूर्ति बाधित, जनहानि की संभावना
फीडर रूम में छेड़छाड़ के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे संभावित जनहानि और बड़े स्तर पर नुकसान होने की आशंका जताई गई है।
विद्युत कर्मियों में आक्रोश, नामजद तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद आक्रोशित विद्युत कर्मियों ने गहमर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अवर अभियंता ने दी जानकारी
अवर अभियंता राम प्रवेश चौहान ने बताया कि “कनेक्शन विच्छेद को लेकर उपभोक्ता द्वारा विद्युत कर्मियों पर हमला किया गया है। इस मामले में गहमर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर तहरीर दी गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।”
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना है।
