
UP News गाजीपुर: रविवार को गाजीपुर जनपद में संविधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत हाल में किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायक और सांसद समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में गाजीपुर सदर विधानसभा के सपा विधायक जय किशन साहू ने मंच से बोलते हुए कहा कि उन्हें डर है कि देश में कभी भी गृह युद्ध हो सकता है।
सपा विधायक ने अपने बयान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भारत को स्वतंत्रता मिली थी, तो आरएसएस ने 65 साल तक भारत के तिरंगे का सम्मान नहीं किया था। उन्होंने कहा, “संविधान लिखे जाने के बाद जिन लोगों ने कोई योगदान नहीं दिया, वही आज राष्ट्रभक्त बन रहे हैं।”
साहू ने यह भी कहा कि भगत सिंह के मुकदमे की पैरवी करने वाले वकील मुसलमान थे, लेकिन आज के राष्ट्रभक्तों ने कभी स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने संविधान में बदलाव को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि यह लोग बार-बार कहते हैं कि संविधान को बदलने नहीं देंगे, जबकि विधेयक लाकर खुद संविधान में बदलाव कर चुके हैं।

सपा विधायक ने देश में बढ़ती नफरत और तनाव पर चिंता जताते हुए कहा कि जब भाई-भाई को दुश्मन मानने लगे तो डर लगना स्वाभाविक है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में अयोध्या के अलावा किसी और मुद्दे पर बात नहीं होनी चाहिए।
संभल की घटना का नाम लिए बिना बोलते हुए कहा कि एक महल जल गया. माचिस के डिब्बे में एक तीली ही रखी होगी. मैं विधायक हो गया तो कोई बड़ी चीज नहीं हो गया. मैं कोई अल्लाह ताला नहीं हूं. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में भाई ही भाई को दुश्मन मान रहा है तो क्या डर नहीं लगेगा. संविधान में लिखा गया है कि अयोध्या के अलावा किसी अन्य मुद्दों पर जिक्र और बात नहीं होगी.