गाजीपुर। जिलाधिकारी एवं जिला उप संचालक चकबन्दी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक चकबन्दी ने जानकारी दी कि जनपद की विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों में कुल 5931 वाद विचाराधीन हैं, जिनमें से 1764 वाद 5 वर्ष से अधिक पुराने हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे वादों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।बैठक में वर्तमान में प्रक्रियाधीन 22 ग्रामों की ग्रामवार समीक्षा की गई। इनमें ताजपुर मांझा ग्राम धारा-7, पांच ग्राम धारा-8, तीन ग्राम धारा-10, चार ग्राम धारा-20, चार ग्राम धारा-24 और पांच ग्राम धारा-27/52 के तहत कार्यरत हैं। दशवन्तपुर व हटवार मुरार सिंह ग्रामों में सीमांकन/कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है जबकि शेष दो ग्रामों में यह कार्य प्रगति पर है।जिलाधिकारी ने चकबन्दी आयुक्त के निर्देशों के अनुसार कब्जा परिवर्तन से जुड़े ग्रामों में 15 जुलाई तक सीमांकन व कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने ग्राम बबुरा व सकरा में धारा-52 (1) के तहत प्रस्ताव निदेशालय भेजने व 30 वर्ष से अधिक पुराने ग्रामों में कार्ययोजना के अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।तिलसड़ा व दरवेपुर ग्रामों में उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश समाप्त कराने के लिए प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए पारदर्शी, निष्पक्ष व समयबद्ध चकबन्दी कार्य सुनिश्चित करने को कहा।बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, रमजान बख्श, गजाधर सिंह, शिवनाथ पाण्डेय सहित समस्त सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।