Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsकांग्रेस संगठन सृजन बैठक सम्पन्न, कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

कांग्रेस संगठन सृजन बैठक सम्पन्न, कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

गाजीपुर – मनिहारी ब्लॉक स्थित श्रीराम जानकी पैलेस हंसराजपुर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला कोऑर्डिनेटर देवेंद्र नाथ सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे सहित कई प्रमुख कांग्रेस नेता मौजूद रहे।इस अवसर पर अजय सिंह, बटुक नारायण मिश्रा, राम नगीना पांडे, जिला अध्यक्ष सुनील राम, जयराम सिंह, शिवमूरत सिंह, वीरेंद्र नाथ सिंह, दिवाकर सिंह, मूलचंद्र, हरिहर सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, कपिल देव चौरसिया, एडवोकेट महेश राम, ओम प्रकाश यादव, अमरनाथ राम, डिंपल कुमार, शंभूनाथ कनौजिया, दिव्यांशु पांडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इनमें प्रमुख रूप से अमरनाथ राम, सोमनाथ राम, सुभाष राम, परमानंद भारती, रामनाथ राम, राजकुमार, दीनदयाल राम सहित अन्य लोग शामिल रहे। वहीं महिलाओं में आरती, प्रमिला देवी और प्रेमा देवी ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र नाथ पांडे ने की, जबकि संचालन कृष्णानंद तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में कांग्रेस को मजबूत बनाने, जनसंपर्क बढ़ाने और गांव-गांव तक संगठन विस्तार करने पर विशेष जोर दिया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button