गाजीपुर, । जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील सेवराई में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 61 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 का निस्तारण मौके पर किया गया।जनपद की सातों तहसीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाधान दिवस में कुल 265 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 33 का निस्तारण तत्काल किया गया। तहसील सदर में 32 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका कोई निस्तारण नहीं हो सका। मुहम्मदाबाद में 25 में से 05, जखनियां में 43 में से 03, कासिमाबाद में 31 में से 08, सैदपुर में 25 में से 03 तथा जमानियां में 48 में से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी ने आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जमीनी व आपसी विवादों के समाधान हेतु राजस्व और पुलिस विभाग आपसी समन्वय स्थापित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव, तहसीलदार सेवराई, क्षेत्राधिकारी जमानियां सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।