
लखनऊ में महिला के साथ हुई रेप और हत्या की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को आयोजित लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में सीएम ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “यह घटना रोकी जा सकती थी, लेकिन लापरवाही के चलते ऐसा नहीं हुआ।”
प्रदेशभर में ड्राइवरों का होगा वेरिफिकेशन
घटना के मद्देनज़र योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों के वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। जिन ड्राइवरों का आपराधिक रिकॉर्ड होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने निर्देश दिया कि अपराधी प्रवृत्ति के ड्राइवरों को सड़कों पर कतई न उतरने दिया जाए और हर जिले में पुलिस को इस दिशा में तत्परता दिखानी होगी।
75 जिलों के अधिकारियों को चेतावनी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी ने प्रदेश के 75 जिलों के एसपी और डीएम को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “लखनऊ जैसी घटना किसी भी जिले में दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन को हर संभव कदम उठाने होंगे।”
कमिश्नर को फटकार, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसमें कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।” उन्होंने अधिकारियों को जनता से संवाद बढ़ाने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
महिला सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश
• हर ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड पर पुलिस की निगरानी बढ़ेगी।
• ड्राइवरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।
• महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090 और 112 को और प्रभावी बनाया जाएगा।
• रात में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोलिंग में इज़ाफ़ा होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक शब्दों में कहा कि महिला सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लखनऊ की घटना को लेकर जो भी जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सरकार का यह फैसला प्रदेशभर में महिला सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।