Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeBiharमहाकुंभ में 60 करोड़ स्नान का दावा झूठा, बाबा बागेश्वर पर बरसे...

महाकुंभ में 60 करोड़ स्नान का दावा झूठा, बाबा बागेश्वर पर बरसे सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया/बेगूसराय। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री के महाकुंभ में 60 करोड़ लोगों के स्नान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने बाबा बागेश्वर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “यह आस्था से जुड़ा मामला है, जिसे कुंभ का असली महत्व नहीं पता।”

“बाबा बागेश्वर को कुंभ का ज्ञान नहीं” – पप्पू यादव

बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा,
“हमको तो समझ में नहीं आता कि आप लोग किस बागेश्वर की बात कर रहे हैं। जब यह पैदा भी नहीं हुए थे, तब से कुंभ चला आ रहा है। इन लोगों को कुंभ का क्या पता? ये लोग तो बंदर हैं।”

उन्होंने बाबा बागेश्वर पर निशाना साधते हुए कहा कि “हम ऐसे बाबा को बंदर कहते हैं, जो जनता और गरीबों के बारे में कुछ भी बोल देता है। इसलिए हम इनकी चर्चा नहीं करते।”

60 करोड़ स्नान का आंकड़ा गलत

महाकुंभ में 60 करोड़ लोगों के स्नान के दावे पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा,
“भारत की कुल आबादी 140 करोड़ है, जिसमें से 23-24 करोड़ लोग जैन, बौद्ध, सिख, मुस्लिम और अंबेडकरवादी विचारधारा के हैं। बाकी बचे 84 करोड़ में भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके पास कुंभ जाने की आर्थिक क्षमता नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर एक करोड़ लोग कुंभ पहुंचे भी होंगे, तो दक्षिण भारत से कोई आता नहीं। ऐसे में बाबा बागेश्वर यह बताएं कि यह आंकड़ा कहां से आया?”

“डिजिटल कुंभ स्नान? यह सबसे बड़ा झूठ!”

पप्पू यादव ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुंभ स्नान को लेकर भी तंज कसा और कहा,
“अब तो डिजिटल कुंभ स्नान भी होने लगा! यह महाझूठ और महापाप है। कोई बताए कि यह गिनती कौन कर रहा है? कौन सी डिजिटल ताकत है जो यह आंकड़ा निकाल रही है?”

“सनातन धर्म को बाबाओं और नेताओं ने बदनाम किया”

सनातन धर्म पर बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा,
“सनातन धर्म पहले से ही मजबूत है और पूरी दुनिया को आकर्षित करता है, लेकिन इसे बदनाम करने का काम इन बाबाओं और झूठे नेताओं ने किया है। ये लोग सनातन को बेचकर अपनी दुकान चला रहे हैं।”

नीतीश पर नरम, बीजेपी पर हमलावर

बेगूसराय में अपनी प्रेस वार्ता के दौरान पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नरम रुख दिखाया, लेकिन बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

बाबा बागेश्वर और कुंभ के आंकड़ों पर सवाल जारी

पप्पू यादव ने महाकुंभ में स्नान करने वालों की वास्तविक संख्या को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि “जब मरने वालों तक का सही आंकड़ा पता नहीं चलता, तो स्नान करने वालों की संख्या कौन गिन रहा है?”

उन्होंने दो टूक कहा कि “यह पूरी तरह से जनता को भ्रमित करने और सनातन धर्म के नाम पर झूठ फैलाने की साजिश है।”

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button