गाज़ीपुर – बिरनो स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नसरतपुर में घर में सो रही दो महिलाएं और बच्चों पर नशीला पदार्थ का छिड़काव कर गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे अज्ञात चोरों ने जेवर और कैश के साथ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिरनो पुलीस जांच पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के नसरतपुर में अज्ञात चोरों ने गांव निवासी आशीष पाण्डेय के घर में पिछे से कूद गए और घर में सो रही महिलाओं और बच्चों पर नशीला पदार्थ का छिड़काव कर महिलाओं के जेवर और घर के आलमारी में रखे लाखों के जेवर लेकर फुर्र हो गए। इस घटना के बाद देर रात जब महिलाओं को होश आया तो वह कमरे खुले देखकर चिल्लाने लगी और इस घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी। आशीष पाण्डेय काम के शिलशिले में वाराणसी गए हुए थे इस चोरी की घटना की जानकारी होने पर वह आज शुक्रवार को घर पहुंचें और पुलिस को लिखित में सूचना दिया।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है पीड़ित के द्वारा तहरीर प्राप्त हुआ है स्थलीय जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

