Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाज़ीपुर: बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक में सरकारी योजनाओं की जानकारी...

गाज़ीपुर: बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

गाज़ीपुर – जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के निर्देशन में शुक्रवार 19 सितम्बर 2025 को सदर ब्लॉक में ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी ने की।बैठक में महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई, जिनमें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर तथा दत्तक ग्रहण की कार्यप्रणाली प्रमुख रहीं। इसके साथ ही बाल तस्करी रोकथाम और बाल भीख जैसी गंभीर समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जागरूकता पर जोर दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को सहयोग, सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बैठक में उपस्थित सदस्यों को दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया, योजनाओं से मिलने वाले लाभ और विभाग की प्राथमिकताओं की विस्तार से जानकारी दी गई।साथ ही, सभी प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर भी बताए गए, जिनमें 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 108 (एम्बुलेंस सेवा) और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) शामिल हैं।बैठक में समिति के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे और योजनाओं के अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button