Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsसीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस–आरजेडी पर तीखा हमला: “प्रधानमंत्री की दिवंगत माँ...

सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस–आरजेडी पर तीखा हमला: “प्रधानमंत्री की दिवंगत माँ का अपमान अस्वीकार्य”

जयपुर, गुरुवार रात — राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और आरजेडी पर कड़ी टिप्पणी की है और कहा है कि बिहार में दोनों पार्टियों ने “निर्लज्जता की सारी हदें पार कर दीं”। गुरुवार शाम जारी किए गए एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी पर जो अभद्र टिप्पणी की, वह घोर निंदनीय है और देश कभी इन पार्टियों को इस कृत्य के लिए माफ़ नहीं करेगा।

सीएम ने अपने संदेश में कहा, “मां जानकी की पावन धरती — ज्ञान और तपोस्थली — बिहार में ऐसी हरकत इस बात का संकेत है कि इन पार्टियों के चरित्र और संस्कार क्या हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जिन माताओं ने संघर्ष और श्रम से गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत किया, उनका इस तरह सार्वजनिक मंच से अपमान भारत की महान परंपरा में कहीं स्वीकार्य नहीं है।

मुख्यमंत्री ने आरोप भी लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित इस गठबंधन के नेता उस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे कि एक गरीब माँ के बेटे ने किस तरह से देश के सर्वोच्च पद तक पहुँच कर जनता का विश्वास जीता। उन्होंने कहा कि “दो शहजादे” महिलाओं के प्रति निकृष्ट मानसिकता दिखा रहे हैं और यह भारत की मातृशक्ति का अपमान है।

भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि चुनाव में हारे तो अपशब्दों का सहारा लिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता स्वयं भ्रष्ट हैं और उनकी मानसिकता भी भ्रष्ट है, और बिहार की जनता समझ चुकी है कि यह गठबंधन वोट के लिए कितनी नीचाई तक गिर सकता है।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में साफ चेतावनी दी कि देश और जनता की भावनाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों की निहायत गंभीरता से निंदा की जानी चाहिए।

राजनीतिक पृष्ठभूमि और संभावित असर
सीएम के तीखे तेवर से राजनीतिक तापमान बढ़ने की आशंका है। उनकी टिप्पणियाँ अपेक्षित रूप से विपक्षी दलों के साथ-साथ राज्य व केन्द्र स्तरीय राजनीतिक दलों के बीच नई बहस को जन्म देंगी। घटना से संबंधित आरोप-प्रत्यारोप और उनकी सार्वजनिक प्रतिक्रियाएँ आने वाले दिनों में चुनावी रूपरेखा और लोकविचार पर असर डाल सकती हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button