महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नगर निगम चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों को सख्त और स्पष्ट संदेश दिया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने अपने 48 उम्मीदवारों से साफ तौर पर कहा है कि चुनाव जीतना मुश्किल नहीं है, लेकिन असली परीक्षा जीत के बाद शुरू होती है।
ओवैसी ने कहा कि चुनाव से पहले जिस विनम्रता और मिलनसार रवैये के साथ जनता से संपर्क किया जाता है, वही रवैया जीत के बाद भी बनाए रखना होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि AIMIM के जो भी पार्षद चुनाव जीतेंगे, वे खुद शहर में मौजूद रहकर उनसे काम करवाएंगे।
जीत के बाद भी जनता से जुड़ाव जरूरी
AIMIM प्रमुख ने उम्मीदवारों को हिदायत दी कि गरीब और जरूरतमंद जब आपके घर आए, तो उससे मुलाकात करें और उसकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि यही मजलिस की सियासत है और यही उसका असली मकसद है।
ओवैसी ने जोर देकर कहा कि चुनाव जीतने के बाद पार्षदों को धर्म और जाति से ऊपर उठकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यह नहीं देखना है कि सामने वाला किस मजहब या जाति से है, बल्कि सिर्फ यह देखना है कि वह आपके वार्ड का नागरिक है या नहीं।
#WATCH | Chhatrapati Sambhaji Nagar, Maharashtra | AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “I am telling my 48 candidates that winning the election is very easy, but that’s when your real test begins. After winning the election, you have to maintain the same attitude that you had… pic.twitter.com/k8FWTElBtx
— ANI (@ANI) January 7, 2026
उम्मीदवारों पर रखेंगे कड़ी नजर
ओवैसी ने कहा कि वे सभी 48 उम्मीदवारों के पीछे रहकर उनसे काम करवाएंगे और उन्हें आराम से बैठने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मजलिस, बीजेपी और दूसरी पार्टियों के बीच का फर्क जनता अब समझ चुकी है, और इस फर्क को बनाए रखना जरूरी है।
साजिशों से सतर्क रहने की अपील
ओवैसी ने आरोप लगाया कि कुछ ताकतें नहीं चाहतीं कि उनकी आवाज संसद तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इम्तियाज अली साहब महज 1100 वोटों से चुनाव हार गए, और जनता जानती है कि किसने कितने वोट हासिल किए थे।
उन्होंने कहा कि वही चेहरे एक बार फिर मैदान में उतर आए हैं, जो पहले भी पीठ में छुरा घोंप चुके हैं। ओवैसी ने औरंगाबाद की जनता से अपील करते हुए कहा कि इन ताकतों को उनकी साजिशों में कामयाब न होने दें।
“ये आपकी सियासी मजबूती के दुश्मन हैं”
ओवैसी ने कहा कि ये लोग न सिर्फ जनता के दुश्मन हैं, बल्कि ऐसे जहरीले तत्व हैं जो कभी नहीं चाहेंगे कि आपकी राजनीतिक ताकत मजबूत हो। उन्होंने आवाम से अपील की कि वे सजग रहें और ऐसे लोगों को पहचानें।














