गाजीपुर – परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइंस गाजीपुर के प्रांगण मे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में कुल 15 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।
इनमें प्रज्ञा द्विवेदी पत्नी आशीष शंकर द्विवेदी निवासी रामलीला कमेटी पक्का घाट सैदपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति बिना कारण ही उनके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई इमराना खातून पत्नी अजहरुद्दीन निवासी बहादुरपुर बांका थाना कासिमाबाद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई अंजू गुप्ता पत्नी सर्वदानंद गुप्ता निवासी फतेहपुर बाजार वार्ड नंबर कस्बा दिलदारनगर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति वह ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते रहते हैं जिसके कारण वह हमेशा तनाव ग्रस्त रहती है इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई उजाला राजभर पत्नी महेश राजभर निवासी भड़सर थाना बिरनो गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और उनके पड़ोसी भाभी का अवैध संबंध है जिसका विरोध करने पर पति द्वारा हमेशा मारपीट होती रहती है इस पर पति व पड़ोसी भाभी को समझा कर विदाई करवाई गई राधिका पत्नी राजेश कुशवाहा निवासी धनई पुर थाना नोनहरा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और ननद हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति व ननद को समझा कर विदाई करवाई गई रेनू पत्नी गोपेश्वर प्रजापति निवासी स्टेशन रोड थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके बच्चों के ऊपर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण हमेशा दोनों लोगों में विवाद होता रहता है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई दो पारिवारिक विवाद में विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए प्रकरण को बंद कर दिया गया कुशलता के बाद तीन पारिवारिक विवाद बंद कर दिया गया पांच पारिवारिक विवादों में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं थे इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र सरिता गुप्ता सोनिया सिंह वीरेंद्र नाथ राम महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी आरक्षी रागिनी चौबे आरक्षी रोली सिंह आरक्षी शिव शंकर यादव होमगार्ड शैलेश प्रांतीय रक्षक दल कमला आदि लोग उपस्थित थे
छह परिवारों की हुई विदाई,
Leave a comment
Leave a comment