गाज़ीपुर – पुलिस ने महिलाओं के गले से चैन और मंगलसूत्र चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 18 सितंबर 2025 को ददरी घाट पर की गई। जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को जिउतिया व्रत के दौरान श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ का फायदा उठाकर तीनों आरोपितों ने चैन और मंगलसूत्र की चोरी की थी। इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 712/2025 दर्ज किया गया था।मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी तीनों अभियुक्ताएँ पकड़ी गईं। गिरफ्तार महिलाओं में सीमा देवी (39 वर्ष) पत्नी चंदन निवासी ताजपुर, जनपद मऊ; विमला (45 वर्ष) पत्नी अजय निवासी चकिया, जनपद मऊ; और आंचल (20 वर्ष) पुत्री संजय निवासी रजवापुर माफी, जनपद आज़मगढ़ शामिल हैं।पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक पीली धातु की चेन और एक मंगलसूत्र बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपिताओं के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गाज़ीपुर पुलिस का कहना है कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।