Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalस्वच्छता पर सीडीओ ने दिखाई सख्ती, अधूरे शौचालय जल्द पूरे करने के...

स्वच्छता पर सीडीओ ने दिखाई सख्ती, अधूरे शौचालय जल्द पूरे करने के निर्देश

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मौजूद रहे। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, लाभार्थियों की पात्रता सत्यापन, रिट्रोफिटिंग, ओडीएफ प्लस वेरीफिकेशन तथा पंचायतों में स्वच्छता संबंधी कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।सीडीओ ने निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों को शौचालय की स्वीकृति मिल चुकी है, उनके शौचालय निर्माण कार्य को हर हाल में तय समय सीमा में पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शौचालय से वंचित न रहे। ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर विकास खंड सदर में निर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में देवकली और करंडा ब्लॉक की सभी पंचायतों से एकत्रित प्लास्टिक पहुंचाने के निर्देश दिए गए, ताकि प्लास्टिक का उचित निस्तारण हो सके।मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत पंचम राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत आवंटित क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष खर्चे और कार्यों की भी समीक्षा की। साथ ही आरजेएसए अंत्येष्टि स्थल और सीएससी से जुड़े कार्यों की प्रगति पर चर्चा की।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय पूरी तरह क्रियाशील रहें और पंचायत सचिवालय प्रतिदिन खुले, ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके। निर्माणाधीन शौचालयों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, अन्यथा संबंधित सचिव और प्रधान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सभी विकासखंडों में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें, ताकि स्वच्छता मिशन के लक्ष्य समय पर पूरे हों।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button