गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खानपुर और बहरियाबाद थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त रामआशीष यादव उर्फ भुल्लन यादव पुत्र रामदरश यादव, निवासी ग्राम शम्भूपुर मंगारी थाना सादात जनपद गाजीपुर का रहने वाला है। उस पर मु.अ.सं. 77/25 धारा 109(1) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट और 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।
थानाध्यक्ष खानपुर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गौ तस्करी से जुड़े मामलों को लेकर चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त रामआशीष यादव औड़िहार स्टेशन जाने की फिराक में है। वह सैदपुर से बहरियाबाद मार्ग के करीब 150 मीटर अंदर औड़िहार जाने वाले रास्ते पर देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैवीपुर अंडरपास, थाना सैदपुर के पास दबिश दी और अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है और आगे की जांच जारी है।