
बलिया (यू.पी.) के चितबड़ागांव में आयोजित एक सभा के दौरान कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान को लेकर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने भगवान राम और हनुमान जी के प्रसंग को जोड़ते हुए दावा किया कि हनुमान जी राजभर बिरादरी में पैदा हुए थे। उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है।
क्या कहा ओमप्रकाश राजभर ने?
राजभर ने कहा, “जब अहिरावण भगवान राम को उठा ले गया था, तो राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी ने राम को बचाकर लाया। उस समय किसी की हिम्मत नहीं थी, लेकिन हनुमान जी ने साहस दिखाया।” उन्होंने अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए समाज में प्रचलित लोकोक्ति ‘भर-बानर’ का हवाला भी दिया।
राजा सुहेलदेव की प्रतिमा का भूमि पूजन
चितबड़ागांव के बसुदेवा में राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में राजभर समाज की विभूतियों पर चर्चा करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने बजरंग बली को भी अपने समाज से जोड़ने का प्रयास किया।
सियासी प्रतिक्रियाएं तेज
इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। राजभर के बयान को लेकर विपक्षी दलों और धार्मिक संगठनों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
विवादों में घिरे ओमप्रकाश राजभर
यह पहली बार नहीं है जब ओमप्रकाश राजभर ने इस तरह का बयान दिया हो। इससे पहले भी वे अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, उनके इस बयान ने एक बार फिर राजनीति और धर्म के बीच खींचतान को हवा दे दी है।