
गाजीपुर – जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के बोगना गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और जखनिया से विधायक बेदी राम वर्तमान ग्राम प्रधान सुनीता देवी के आवास पर पहुंचे इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चौहान ने अपने ग्रामीणों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। बताते चलें कि बिरनो विकासखंड क्षेत्र का बोगना ग्राम पंचायत जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है इस ग्राम पंचायत में लगभग दस हजार की आबादी निवास करती है ऐसे में ओमप्रकाश राजभर का वर्तमान ग्राम प्रधान के घर पर आना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चौहान ने कहा कि प्रत्येक नेता और समाज का सम्मान करता हूं राजनीति एक सेवा नीति के भाव से करता हूं यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है की प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी का आगमन हुआ ओम प्रकाश राजभर पिछड़ों की राजनीति करते हैं एक बार पुनः उनका सम्मान करते हुए ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयास भी करेंगे।
