Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeBREKING GHAZIPUR- पुलिस मुठभेड़ में चार पशु तस्कर गिरफ्तार, एक घायल

BREKING GHAZIPUR- पुलिस मुठभेड़ में चार पशु तस्कर गिरफ्तार, एक घायल


गाजीपुरस्वाट/सर्विलांस एवं थाना शादियाबाद पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा गो तश्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर ,02 अदद खोखा 315 बोर बरामद हुए ।
ख़बर है कि आज रविवार कोदेर शाम मुखबिर खास द्वारा गोकशी की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री श्यामजी यादव थाना शादियाबाद मय टीम के चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो चारों व्यक्तियों ने दो राशि गोवंश को काटकर उसका मांस बेचने हेतु ग्राम मोहब्बतपुर सड़क के किनारे बने पुराने खंण्डहर के पास बोरो में व स्कूटी के शीट के नीचे डिग्गी में गोमांश को काटकर छिपाने की बात बतायी जिसे उक्त चारो व्यक्तियों के निशादेही पर गोवंश का मांस बरामद किया गया । दौराने बरामदगी एक अभियुक्त चुन्नू कुरैशी पुत्र दाईल

कुरैशी निवासी मसौउदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा पुलिस को एक बारगी धक्का देकर पुराने खंण्डहर की ओर झाँड़ियों की तरफ भागा तथा पूर्व मे खण्डहर व झाँडियों में छिपाकर रखे असलहे को निकालकर,आड़ लेकर पुलिस को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा । आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्यावाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाये पैर में गोली लगी हैं, जिसको प्राथमिक उपचार हेतु सी0एच0सी0 मनिहारी भेजा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-


1.अभियुक्त चुन्नू कुरैशी पुत्र दाईल कुरैशी निवासी मसौउदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 36 वर्ष । (घायल अभियुक्त)
2.सेराज अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी मसौउदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष ।
3.शादाब आलम पुत्र गुलाम नवी निवासी तुलसीपुर तेलपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष ।
4.मोहम्मद राजा कुरैशी उर्फ साजिल पुत्र मोहम्मद मेराज कुरैशी निवासी मु0 निगाहीबेग खुदाईपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र-20 वर्ष ।
बरामदगीः- 01 अदद तमंचा 315 बोर ,02 अदद खोखा 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद मय टीम जनपद गाजीपुर ।
2.थानाध्यक्ष नंन्दगज मय हमराह जनपद गाजीपुर ।
3.प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर ।
सादर
पुलिस अधीक्षक
गाजीपुर

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button