Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeKhabar Thodi HatkarBreking - रेलवे ट्रैक पर दो आरपीएफ जवानों का मिला अर्ध नग्न...

Breking – रेलवे ट्रैक पर दो आरपीएफ जवानों का मिला अर्ध नग्न शव , हत्या की आशंका

गाजीपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में 200 मीटर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को आरपीएफ के दो जवानों के शव मिले। दोनों मुगलसराय से मोकामा ट्रेन से जा रहे थे। घटनास्थल और शवों की स्थिति को देखते हुए परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। रात में आठ बजे रेलवे के अधिकारी दोनों के परिजनों के साथ मॉर्च्यूरी हाउस पहुंचे तो उनकी शिनाख्त हुई। आशंका यह भी जताई जा रही है कि ट्रेन में मारपीट के दौरान दोनों की हत्या कर शव फेंक दिया गया।

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी मोहम्मद जावेद (40) पीडीडीयू आरपीएफ पोस्ट पर आरक्षी के रूप में तैनात थे। वह छुट्टी पर घर आए थे। सोमवार की देर शाम दिलदारनगर से मगध एक्सप्रेस ट्रेन से वह मानस नगर पीडीडीयू आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। वहां से जावेद और बिहार के आरा जनपद के भोजपुर तरारी थाना क्षेत्र के करप निवासी आरपीएफ जवान प्रमोद कुमार (36) के साथ रात करीब 12.50 बजे ट्रेन नंबर 15631 से ट्रेनिंग के लिए मोकामा रवाना हुए। प्रमोद आरपीएफ मानसनगर पोस्ट में आरक्षी के रूप में तैनात थे। मंगलवार की दोपहर सवा 12 बजे आरपीएफ कंट्रोल को सूचना मिली कि दोनों ट्रेनिंग सेंटर नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई।
इधर, सुबह दोनों के शव पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेल खंड के भदौरा रेलवे स्टेशन से पूरब देवकली गांव के पास डाउन लाइन में मिले। जावेद का शव अर्द्धनग्न अवस्था में क्षतविक्षत था। वहीं, 200 मीटर दूर बकैनिया गांव के पास अप लाइन के पोल संख्या 687/9-11 के पास रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में प्रमोद का निर्वस्त्र शव मिला। दोनों की पहचान न होने पर पुलिस ने शवों को मॉर्च्यूरी हाउस भेज दिया । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट मानस नगर पीडीडीयू के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक पर मिले दोनों शव आरपीएफ के जवानों के हैं। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने बताया कि दो जवानों की मौत हुई है। मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में एसपी डा ईरज राजा ने बताया कि मृतक आरपीएफ जवान हैं। मामला रेलवे से जुड़ा है। फिर, भी पुलिस पूरा सहयोग कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद स्पष्ट हो पाएगा

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button