गाज़ीपुर । जिला प्रशासन के द्वारा बार बार नदी किनारे रहने वाले लोगों से गुजारिश की जा रही है और नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए दूर रहने का भी निर्देश दिया जा रहा है पर जनपद में हर एक दिन कोई ना कोई घटना घटित हो ही जा रही है।

जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेसो नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर का डूबने से हुई मौत, परिजनों ने बिना पीएम कराए ही कर दिया अन्तिम संस्कार।
जानकारी के मुताबिक, जंगीपुर थाना क्षेत्र के सरौली पहेतियां ( बरई का पूरा) निवासी राकेश राम उम्र 16 पुत्र सखराज राम अपने दो दोस्तों के साथ बुधवार को बेसो नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में जाने लगा। उसे बचाने के लिए साथ गए दोस्तो ने मदद करना चाहा लेकिन तब तक वह डूब गया था । शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से किशोर को नदी से बाहर निकाला और आनन फानन में नजदीकी एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर

चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया मृत किशोर पांच भाईयो में पांचवे नम्बर पर था और इंटर मीडिएट का छात्र भी था।वही इस घटना के बाद पहुंचें जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन आए दिन नदी में नहाने और उसके आसपास रहने के लिए मना करता रहता है लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं और एक और जिंदगी चली गई इस मौके पर मृत किशोर के परिजनों को समझाने बुझाने में लोग जुटे रहे।
इस संबंध में जंगीपुर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है लेकिन परिवारजन पीएम करने से मना करते हुए अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं।
