गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत तियरा ग्राम पंचायत में सोमवार की देर शाम एक दुखद हादसा हो गया। पंचायत भवन के पास सड़क किनारे बैठे अधेड़ व्यक्ति भुनेश्वर चौहान (निवासी-जखनिया) को 102 नंबर एंबुलेंस के चालक ने गाड़ी पीछे करते समय लापरवाही से कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत उसी एंबुलेंस से घायल को गाजीपुर जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भुनेश्वर बीते चार वर्षों से अपने जीजा नरसिंह चौहान के घर रहकर किसानी और ताला-चाबी मरम्मत का काम करता था और गांव-गांव जाकर सेवाएं देता था।घटना के समय वह पंचायत भवन के पास बैठा था, तभी एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी। मृतक की पत्नी निर्मला, पुत्री खुशी, शिवांगी, रुही और एक पुत्र श्रेयांश है जो सूचना मिलते ही पहुंचे और रोने लगे। इस संबंध में बिरनो थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया है और तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है।