Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeब्रेकिंग - भाइयों ने ही किया था योगेंद्र की हत्या बिरनो पुलिस...

ब्रेकिंग – भाइयों ने ही किया था योगेंद्र की हत्या बिरनो पुलिस ने किया पर्दाफाश

गाजीपुर – थाना बिरनो पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त विरेन्द्र राम उर्फ विरेन्द्र प्रताप और राम प्रवेश राम, दोनों पुत्र भीमल राम, निवासी तियरा, थाना बिरनो, ने जमीन के बटवारे को लेकर अपने सगे भाई योगेन्द्र प्रसाद की हत्या कर दी थी।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने योगेन्द्र प्रसाद को जान से मारकर उसकी लाश को प्लास्टिक की रस्सी से बांस में बांधकर चारपाई के सहारे लटका दिया और मौके से फरार हो गए थे। यह मामला थाना बिरनो में मु0अ0सं0 109/2025 धारा 191(2), 351(3), 103 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।आज 21 जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को इनवा मोड़, थाना बिरनो क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button