
गाजीपुर – खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उचौरी भैरोपुर में आज 21 मार्च 2025 को दोपहर करीब 12 बजे गोली चलने की घटना हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमन चौहान (पुत्र प्रकाश चौहान) और अनुराग सिंह उर्फ भोनू (पुत्र संजय सिंह), निवासी चिलौना कला, थाना खानपुर के रूप में हुई है।
इस मामले में वादी शैलेन्द्र कुमार सिंह (पुत्र जगनरायण सिंह, निवासी चिलौना कला, थाना खानपुर) की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त 1. अंकित सोनकर (पुत्र पिंटू सोनकर), 2. बिल्लू (पुत्र गुड्डू), 3. मेराज (पुत्र कासिम) व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना तीन साल पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में 5-6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. ईरज राजा ने तत्काल जांच का निर्देश दिया है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना के जल्द से जल्द खुलासे के लिए जुटी हुई है।
