गाजीपुर। — जनपद गाजीपुर की खानपुर पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने ₹25,000 के इनामिया वांछित शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन मुकेश उर्फ सिप्पू राजभर पुत्र राधे उर्फ राधेश्याम राजभर निवासी सिंगारपुर गहिरा, थाना खानपुर को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया।थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अपराधी क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की। चांदपुर मोड़ के पास पुलिस को देखकर अपराधी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। इसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को तुरंत सीएचसी खानपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा चोरी किया हुआ एक मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार बदमाश पर गाजीपुर व जौनपुर जनपदों में NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।














