गाज़ीपुर। बिरनो क्षेत्र के भड़सर गांव में दशकों पुरानी परंपरा के तहत श्रीरामलीला एवं दुर्गा पूजा मंचन का आयोजन हुआ। इस दौरान गांव के ही कलाकारों ने सीता स्वयंवर की मनमोहक प्रस्तुति दी। मंचन में दर्शाया गया कि राजा जनक के दरबार में देश-विदेश से आए राजाओं और वीरों ने भगवान शिव के धनुष को उठाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफल न हो सका। तभी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंच पर आए और सहज भाव से धनुष उठाकर प्रत्यंचा चढ़ा दी। धनुष टूटते ही पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।
रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर का दृश्य इतना जीवंत रहा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। भगवान श्रीराम को विजेता घोषित कर सीता से उनका विवाह संपन्न कराया गया। मंचन के बीच दर्शक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लेते रहे।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेकर कहा कि यह रामलीला गांव के पुरखों की धरोहर है और आज नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने इसे और भी भव्य बना दिया है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अरविंद पटेल व पदाधिकारियों ने भाजपा नेता अजय सिंह, ग्राम प्रधान सूर्य देव भारती, वीरेंद्र सिंह व भाजपा नेता गोवर्धन बिन्द का माल्यार्पण कर सम्मान किया।कार्यक्रम में पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह, अभय सिंह, अच्छे सिंह, सुनील पटेल, कान्हा सिंह, सुरेंद्र खरवार, बाढु पटेल, संतोष खरवार, सुरेश सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल पटेल, विनोद पटेल, कमला पाल और विपिन चौरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।





 
                                    










