गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात घने कोहरे के कारण एक बोलोरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गई। सौभाग्य से नहर में पानी नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। चालक वेदप्रकाश पांडेय (62) आजमगढ़ से गाजीपुर स्टेशन यात्रियों को छोड़कर लौट रहे थे। हादसे में चालक व एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित बच गए।
