
गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के मौधियां बाजार में वाहन पास न देने के विवाद पर मनबढ़ युवकों ने सब्जी विक्रेता राम नारायण गुप्ता और उनके बेटे को बुरी तरह पीटा। घटना के दौरान आरोपियों ने दुकान में रखी सब्जियां भी फेंककर नष्ट कर दीं, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ।
राम नारायण गुप्ता, निवासी पहाड़पुर, बाजार में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। शुक्रवार को मैजिक वाहन पास देने को लेकर एक युवक से विवाद हुआ। इसके बाद युवक ने अपने साथियों को बुलाकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलने पर सादात पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूरी जानकारी ली। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।