मुंबई महानगरपालिका में दशकों बाद सत्ता बदली, बीजेपी–शिवसेना (शिंदे गुट) की बढ़त पर कंगना ने मोदी–फडणवीस को दी बधाई
महाराष्ट्र में बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और इसके साथ ही मुंबई महानगरपालिका से ठाकरे परिवार का लंबे समय से चला आ रहा वर्चस्व खत्म हो गया है। महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब मुंबई को बीजेपी–शिवसेना (शिंदे गुट) का महापौर मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
इन नतीजों पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उद्धव ठाकरे गुट की हार पर कंगना ने इसे ‘न्याय’ बताते हुए खुशी जताई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनका घर तुड़वाया और उन्हें धमकाया, आज जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया है।
कंगना ने बीएमसी की उस कार्रवाई को याद किया, जिसमें 2020 में उनका ऑफिस गिराया गया था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने तब इस कार्रवाई को “कानून में द्वेष के अलावा कुछ नहीं” बताया था। इस संदर्भ में कंगना ने कहा,
“जिन लोगों ने मुझे गाली दी, मेरा घर गिराया, मुझे महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी—आज महाराष्ट्र ने उन्हें छोड़ दिया है।”
उन्होंने आगे कहा,
“मुझे खुशी है कि महिलाओं से नफरत करने वाले, धमकाने वाले और नेपोटिज्म माफिया को जनता जनार्दन उनकी सही जगह दिखा रही है।”
बीजेपी की जीत पर कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा,
“मैं महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव में बीजेपी की ज़बरदस्त जीत से बेहद खुश हूं। यह हम सभी के लिए बड़ी जीत है। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री फडणवीस जी और पूरी महाराष्ट्र बीजेपी परिवार को इस शानदार भगवा लहर के लिए बधाई देती हूं।”
बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद कंगना का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2020 का बताया जा रहा है, जब उनका ऑफिस गिराया गया था। उस समय कंगना ने उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा था—
“आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, घूमता जरूर है।”
बीएमसी चुनाव के इन नतीजों को महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है, जहां दशकों पुराना राजनीतिक समीकरण अब पूरी तरह बदलता नजर आ रहा है।














